बुधवार को एसडीएम गोपाल सिंह चौहान के छापे से शराब की दुकान चलाने वालों में तब हड़कंप मच गया । जब एक युवक की सूचना पर एसडीएम ने सिद्धार्थ बरकोटी के ठेके पर छापेमारी की ।
एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने छापेमारी के दौरान निरीक्षण किया तो पाया कि 58 पेटी बियर की एक्सपायरी डेट की थी। जो लोगों को बेची जा रही थी । एसडीएम ने तुरंत ठेकेदार का चालान किया और सारी बियर की पेटी को नष्ट करने के आदेश दिए। जिससे शराब के ठेके चला रहे लोगों में भी हड़कंप मच गया। आम लोगों की जान से खिलवाड़ जो लोग एक्सपायरी डेट की बियर पिलाकर कर रहे हैं । सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी उर्फ दादी ने कहा कि यह सब आबकारी विभाग की मिलीभगत से हो रहा है। बड़ी विडंबना की बात है कि जो कार्य आबकारी विभाग का है। वह कार्य एसडीएम कर रहे हैं। क्या आबकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सोए हुए हैं क्या। कभी सिटी मजिस्ट्रेट या कभी एसडीएम कि छापेमारी के दौरान ही क्यों सारी खामियां उजागर होती हैं। क्या आबकारी विभाग का कोई फर्ज नहीं बनता । आखिर आबकारी विभाग नींद से कब जागेगा । अगर जल्द ही आबकारी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी नींद से नहीं जागे तो। सुराज सेवादल ईट से ईट बजा कर रख देगा।
