उत्तरकाशी पुरोला महापंचायत मामले में निरंजनी अखाड़े के श्रीमहंत दर्शन भारती को धमकी भरा पत्र मिलने पर संतों में भारी रोष है।
निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने कहा कि निरंजनी अखाड़ा और पूरा संत समाज श्रीमहंत दर्शन भारती के साथ है। कहा कि संत समाज किसी भी धमकी से डरने वाला नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर अखाड़े के लाखों नागा संन्यासी सनातन धर्म, संस्कृति और श्रीमहंत दर्शन भारती की रक्षा करेंगे।
शनिवार को जारी बयान में स्वामी कैलाशानंद गिरी ने कहा कि समाज हित में कार्य करने वालों को डराने धमकाने का प्रयास किया जा रहा है। धर्म और समाज के मौलिक सिद्धांतों को नहीं मानने वाले धमकाने और मारने की बात करते हैं।
आनंद पीठाधीश्वर स्वामी बालकानंद गिरी ने कहा कि श्रीमहंत दर्शन भारती निरंजनी अखाड़े के सम्मानित संत हैं। उन्हें किसी भी प्रकार की क्षति नहीं होने दी जाएगी। देश हित में नागा संन्यासियों ने हमेशा आगे आकर मोर्चा संभाला है। नागा संन्यासी राष्ट्र, धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर हैं। यदि जरूरत पड़ी तो नागा संन्यासियों को राष्ट्रहित में कार्य करने का निर्देश दिया जाएगा।