Haridwar special news Special Reports

शनिवार और संडे को हरिद्वार पैक, जाम में छोटे लोगों के पसीने

वीकेंड पर भारी संख्या में पर्यटकों के हरिद्वार पहुंचने से यातायात चरमराई गई। हाईवे और शहर के अंदर दिनभर जाम लगने से वाहन सवार हलकान रहे। निर्माणाधीन फ्लाईओवर के कारण घंटों तक उत्तरी हरिद्वार में वाहन सवारों को भीषण गर्मी में जाम में फंसना पड़ा। अंदर गलियों के अंदर चौपहिया वाहन और ऑटो-ई रिक्शाओं के घुसने से जाम लगा रहा। सुबह से रात तक हरिद्वार में जाम के झाम ने लोगों की मुसीबत बढ़ाई रखी।शनिवार को सुबह से ही दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ के वाहनों की कतारें हरिद्वार में दिखनी शुरू हो गई थी। सिंहद्वार से प्रेमनगर चौक और फिर शंकराचार्य चौक से चंडी चौक, सीसीआर तक वाहनों की कतारें लगी रही। वाहन रेंग-रेेंगकर चलते रहे। यहां से आगे कुछ राहत मिली। लेकिन सर्वानंद घाट क्रॉस करते ही पावधान चौक से सप्तऋषि तक बुरा हाल रहा। हरिद्वार से देहरादून जाने वाले मार्ग पर जाम ने बेहाल करके रखा। जबकि सप्तऋषि से आने वाले मार्ग पर जाम नहीं था।

शहर के अंदर रोडवेज बस अड्डे से लेकर शिवमूर्ति चौक तक ऑटो-विक्रम, ई-रिक्शा और दुपहिया वाहन सवार जाम में फंसे रहे। शिवमूर्ति चौक पर बेरिकेडिंग कर ऑटो-विक्रमों की नो एंट्री की गई थी। ऐसे में शिवमूर्ति वाली गली, श्रवणनाथ नगर की गलियों से होकर ऑटो-विक्रम, ई-रिक्शा गुजर रहे थे। जिससे गलियों में भी जाम लगता रहा। यही हालात भूपतवाला क्षेत्र में भी देखने को मिले। पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में पसीना बहाते नजर आए। लेकिन यातायात का दबाव बढ़ने से व्यवस्था सुधरती नजर नहीं आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *