हरिद्वार: शासन ने किए 43 आईएएस और पीसीएस के तबादले।हरिद्वार से तीन अधिकारियों का हुआ स्थांतरण।हरिद्वार एडीएम वी./स. कृष्ण कुमार मिश्र को बनाया एडीएम नैनीताल।सचिव एचआरडीए और अपर मेलाधिकारी कुम्भ ललित नारायण मिश्रा को बनाया गया एडीएम उधमसिंह नगर।एडीएम प्रशासन भागवत किशोर मिश्र को बनाया गया अपर सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास।वही उत्तम सिंह चौहान होंगे हरिद्वार एचआरडीए के नए सचिव और अपर कुम्भ मेलाधिकारी।वीर सिंह होंगे नए एडीएम वी./स. हरिद्वार।प्यारे लाल शाह होंगे नए एडीएम प्रशासन हरिद्वार।
