Breaking Uttarkhand Haridwar Local News

भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार में सोशल मीडिया व आईटी की कार्यशाला का आयोजन किया

भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार में सोशल मीडिया व आईटी की कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री, हरिद्वार सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक रहे उन्होंने सोशल मीडिया के योद्धाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रत्येक घर-घर तक  केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां को पहुंचाने का आह्वान किया तथा सोशल मीडिया को चुनाव में एक मजबूत हथियार की तरह उपयोग मे लाने की बात कही। कार्यशाला में हरिद्वार विधायक मदन कौशिक , रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में सोशल मीडिया को जनता तक पहुंचाने व केंद्र व सरकार प्रदेश की नीतियों को पहुंचाने का आह्वान किया

कार्यशाला में मुख्य वक्ता प्रदेश के उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार ने सोशल मीडिया का उपयोग राजनीति में भाजपा के द्वारा शुरू किया गया, इसके माध्यम से देशवासियों तक बहुत आसानी से अपनी बात जन-जन तक पहुंचाने का बहुत सरल व सीधा माध्यम है प्रधानमंत्री ने डिजिटाइजेशन व टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देते हुए अनेकों अनेक बदलाव का उपयोग किया है जिसमें सोशल मीडिया भी एक बहुत अच्छा माध्यम बना है। प्रदेश में किस प्रकार से सोशल मीडिया बहुत तेजी से लोगों के बीच में सक्रिय  है तथा भारतीय जनता पार्टी के विचारधारा के साथ संपर्क कर रहा है।

प्रदेश के सह सोशल मीडिया करुण दत्ता ने सोशल मीडिया की तकनीकी व प्रभावी जानकारी उपस्थित सदस्यों को प्रदान की।

धन्यवाद अभिवादन में जिला सोशल मीडिया संयोजक मनोज शर्मा ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि सोशल मीडिया  दोधारी तलवार की तरह है इसमें बहुत सावधानी से काम करना पड़ता है इसमें संयम व शालीनता के साथ कामकरें।इस अवसर पर जिले के महामंत्री आशुतोष शर्मा आशु चौधरी उपाध्यक्ष लव शर्मा मंत्री मोहित वर्मा  नकली सिंह , लोकसभा के सोशल मीडिया संयोजक आशीष झा, तरुण शुक्ला, शिव शंकर पांडे,संजय सैनी, अमित कुमार, वीरेंद्र राठौर, अमिता गुप्ता, विनय तिवारी, अश्वनी कुमार, गजेन्द्र धीमान, सुमित लखेड़ा,नमन गोस्वामी,सोरन सिंह, कुलदीप सिंह,नितिन प्रिया गुप्ता, संचित डागर योगेश विश्नोई विश्वास सैनी आदि अनेक अनेक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *