हरिद्वार नगर निगम द्वारा विकसित किए गए तीन वेंडिंग जोन के उद्घाटन चौथे वेंडिंग जोन की आधारशिला शीलान्यास किए जाने से उत्साहित व्यापारी 30 सितंबर को स्वाभिमान रैली निकालकर सरकार का जताएंगे धन्यवाद: संजय चोपड़ा*
हरिद्वार || उत्तराखंड सरकार के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा शहरी आजीविका मिशन को सार्थक करने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए शहरी आजीविका मेले के आयोजन के दौरान हरिद्वार नगर निगम द्वारा विकसित किए गए तीन वेंडिंग जोन के उद्घाटन और चौथे वेंडिंग जोन के आधारशिला शीलान्यास किए जाने से उत्साहित सभी वेंडिंग जोन के लाभार्थी लघु व्यापारियों ने जिला अध्यक्ष राजकुमार एंथोनी के संयोजन में बैठक का आयोजन कर प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा का स्वागत व अभिनंदन कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का संयुक्त रूप से आभार प्रकट करते हुए आगामी 30 सितंबर को वेंडिंग जोन के सभी लाभार्थी व चिन्हित किए गए अन्य वेंडिंग जोन के कारोबारी सभी लघु व्यापारियों ने निर्णय लिया स्वाभिमान धन्यवाद यात्रा निकाल कर शक्ति प्रदर्शन के साथ सभी वेंडिंग जोन विकसित किए जाने की मांग को लेकर सार्वजनिक तौर पर धन्यवाद ज्ञापित किया जाएंगे।
इस अवसर पर लघु व्यापार संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड बनने के उपरांत पूरे प्रदेश में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को संगठित कर लघु व्यापारियों को एक मंच पर लाने का मेरा प्रयास सफल रहा है आज राज्य भर में उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार देहरादून, ऋषिकेश, विकास नगर, कोटद्वार, रुड़की हरिद्वार, उधम सिंह नगर, हल्द्वानी, नैनीताल, अल्मोड़ा, टनकपुर, रामनगर, काशीपुर इत्यादि उत्तराखंड राज्य के सभी शहरी नगर निकाय में राज्य सरकार की और से प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार शहरी समृद्धि विकास के क्षेत्र में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन हैकिंग जोन के रूप में युद्ध स्तर पर व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की कार्रवाई की जा रही है जोकि प्रशासनीय व हर्ष का विषय है। संजय चोपड़ा ने कहा आगामी 30 सितंबर को सरकार द्वारा शहरी आजीविका मिशन के प्रमुख सूत्रधार रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को प्रोत्साहित किए जाने को लेकर सरकार का सार्वजनिक तौर पर धन्यवाद अर्जित किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष राजकुमार एंथनी ने कहा प्रथम चरण में हरिद्वार नगर निगम द्वारा 500 रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को लाभार्थी सूची में सम्मलित कर चार वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की प्रक्रिया प्रचलन में है। आगामी दूसरे चरण में असंगठित क्षेत्र के चलती फिरती फुटकर फ्रूट सब्जी खाने पीने की वस्तु रेडीमेड बेचने वाले सभी लघु व्यापारियों को अलग-अलग क्षेत्र में ड्रेस कोड व एक नई पहचान के साथ स्थानीय पार्किंग व सार्वजनिक स्थलों पर भी अलग से वेंडिंग जोन बनाए जाने की प्रक्रिया को अमल में लाने के लिए प्रयास जारी रहेंगे।
बैठक का आयोजन न्यू स्मार्ट बेंडिंग जॉन प्रांगण में रहा। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ लघु व्यापारी नेता जय भगवान ने की, संचालन मनोज मंडल द्वारा किया गया। बैठक में रणवीर सिंह, धर्मपाल, विजेंद्र चौधरी, विजयपाल, चुन्नू, तस्लीम अहमद, आजम, चंदन सिंह रावत, जय सिंह बिष्ट, प्रद्युम्न सिंह, दिलीप गुप्ता, मुकेश कुमार, कमल शर्मा, नंदकिशोर गोस्वामी, नीरज कश्यप, प्रभात चौधरी, वीरेंद्र सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।