Breaking Uttarkhand city news Haridwar Local News

युवा कांग्रेस के नेतृत्व मै स्मार्ट सिटी लिमिटेड को ज्ञापन दिया गया

युवा कांग्रेस के नेतृत्व मै स्मार्ट सिटी लिमिटेड को ज्ञापन दिया गया की स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सभी कार्य 30 जून तक पूर्ण करने की बात कही गई थी जो आज तक आधी अधूरी पड़ी हुई है जिसके कारण लोगो को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है तथा बारिस मै जगह जगह कीचड़ जल प्रभाव से लोग गिरकर चोटिल हो रहे है इसको अति शिर्घ पूरा किया जाए तथा कार्यदही संस्था पर प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगाया जाए जिसकी बात आपके द्वारा पूर्व मै भी जुर्माना लगाने की बात कही गई थी परन्तु आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई!

इस मोके पर युवाओं कांग्रेस के नेता रितेश छेत्री द्वारा अपनी मुख्य मांगे ज्ञापन के माध्यम से स्मार्ट सिटी लिमिटेड से की गई, परियोजना की साइट पर जहा जहा जोखिम है वहा पर्याप्त सुरक्षा संकेतक लगाया जाए, सडक पड़े गड्ढों को तत्काल भरा जाए जिससे दुर्घटना रोकी जा सके, स्मार्ट सिटी के लिए ऑडिट संस्था का गठन किया जाए, जहा ट्रैफिक का भार ज्यादा है वहा कार्य पहले पूर्ण किये जाए, शहर मै हुई नाली का अतिक्रमण का कार्य शीघ्र किया जाए जिससे वहा हुए जल भराव के कारण डेंगू की रोक थाम की जा सके, शहर मै कही जगह शिविर के ढक्कन सड़को के ऊपर है जो दुर्घटना के कारण बना हुआ है कृपया इस कार्य को शीघ्र ठीक किया जाए तथा इस कार्य के ठेकेदार की जाँच की जाए!

इस मोके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विनीत प्रशाद भट्ट बंटू व जिला उपाध्यक्ष मोहित मेहता ने कहा की यदि 10 दिन मै हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो युवा कांग्रेस द्वारा इसका उग्र अन्धोलन किया जायेगा

इस मोके पर नगर निगम प्रभारी गढ़वाल मंडल विरेंद्र पोखरियाल जी, युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विनीत प्रसाद भट्ट बंटू, जिला उपाध्यक्ष मोहित मेहता, युवा नेता पियूष जोशी, प्रदेश सचिव फारूक राव, कैंट विधानसभा उपाध्यक्ष अभिषेक बिष्ट, वसीम, कांग्रेस पार्षद कोमल वोहरा, पार्षद संगीता गुप्ता, हिमांशु रावत, नवीन रमोला, सोनू बिष्ट, आकाश गौड़, अब्दुल समद, अमन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *