काली हरिद्वार। सोमवार सुबह कोटद्वार के पुलिंडा मार्ग पर अचानक से हाथियों का झुंड आ गया। रास्ते में जा रही स्कार्पियो के पीछे हाथियों का झुंड भाग पड़ा बड़ी मुश्किल से यात्रियों ने जान बचाई वन विभाग के रेंजर अजय ध्यानी ने बताया कि जैसे ही हमको सूचना मिली हमने हाथियों के झुंड को जंगल की ओर के दिया था।
