भीमगोड़ा कुंड के समीप बनी भीम जी मूर्ति खंडित होने पर महंत शुभम गिरी जी द्वारा मांग की जा रही है की इस मूर्ति का जीर्णोद्धार किये जाएं जिससे की सनातन धर्म की आस्था पर ठेस न पहुंचे महंत शुभम गिरि जी जी के समर्थन में भाई अनिकेत गिरि एवं Manoj Nishad ने भी मिडिया के समक्ष अपना मत रखा एवं हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से जल्द जल्द इसे ठीक करने की मांग रखी इस अवसर पर मिडिया के समक्ष अपना पक्ष रखने का मौका मिला !
