Breaking Uttarkhand city news Haridwar Local News Middle East

फिर बंद रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र

– डीएम ने जारी किए आदेश

हरिद्वार। बृहस्पतिवार को जनपद के समस्त स्कूल फिर से बंद रहेंगे। जिलाधिकारी की ओर से मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बढ़ते कोहरे और ठंड काे देखते हुए स्कूलाें के बंदी के आदेश किए गए हैं।

एक जनवरी से 15 जनवरी तक सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घाेषित किया गया था, लेकिन ठंड के चलते 16 जनवरी को जिलाधिकारी ने अवकाश घोषित कर दिया था। 17 जनवरी को सरकारी छुट्टी होने से 18 से स्कूल खुलने की उम्मीद लग रही रही थी, लेकिन जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने जनपद के कक्षा एक से आठ तक समस्त सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बदं करने के शाम को जारी कर दिए। उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों में बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर कक्षा नौ से 12 तक के लिए अतिरिक्त कक्षाएं चल रही हैं। उनका संचालन भी सुबह नौ बजे के बाद किया जाए। उनकी ओर से आदेशों का सख्ती के साथ पालन कराने के आदेश दिए गए हैं। कहा कि अगर बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *