सेलाकुई में हाईवे पर पलटा कंटेनर, दो किलोमीटर लंबा लगा जाम
-कंटेनर की चपेट में डंपर और मैक्सी कैब वाहन आया
सहसपुर। दून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेलाकुई के राजावाला रोड पर कंटेनर अचानक हाइवे पर पलट गया। कंटेनर की चपेट में सामने से आ रहा डंपर और पीछे चल रहा मैक्सी कैब वाहन भी चपेट में आ गया। जिससे डंपर और मैक्सी कैब वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरातपरी मच गई। हादसे में कोई घायल हुआ या नहीं यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस वाहनों के नंबर के आधार पर जानकारी जुटा रही है। जानकारी के अनुसार कंटेनर देहरादून से सेलाकुई की ओर आ रहा था। रात करीब 10:00 बजे राजावाला रोड पर स्थित श्याम खाटू मंदिर के समीप अचानक कंटेनर हाइवे पर पलट गया। इस दौरान सहसपुर की ओर से आ रहा डंपर कंटेनर कंटेनर की चपेट में आ गया। जिससे हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना पर सेलाकुई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। देखते ही देखते दोनों तरफ 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। करीब पौने घंटे बाद पुलिस ने किसी तरह एक तरफ से वाहनों की आवाजाही सुचारू कराई। प्रत्यक्षदर्शी मैक्सी कैब के चालक विक्रम सिंह रमोला ने बताया कि वह देहरादून से सेलाकुई की ओर आ रहे थे। कंटेनर उनके आगे चल रहा था। जैसे ही कंटेनर श्याम खाटू मंदिर के पास पहुंचा, अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिस कारण उनका वाहन भी कंटेनर की चपेट में आ गया। उन्होंने बताया कि कंटेनर में कितने लोग सवार थे, यह पता नहीं चल सका है। मौके पर मौजूद उपनिरीक्षक अनित कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाने का प्रयास किया जा रहा है।