काली हरिद्वार। यूथ कांग्रेस ने शंकर आश्रम से चंद्राचार्य चौक तक पदयात्रा निकाली पदयात्रा का नारा मदन हटाओ शहर बचाओ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रवि बहादुर ने कहा कि महंगाई, कुंभ घोटाला, शहर में बढ़ता नशा, इसके साथ ही अब हमारा मुद्दा रहेगा कि मदन हटाओ शहर बचाओ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल चौधरी ने कहा कि इस नारी की अलग खन्ना नगर से ही जल चुकी है इस अभियान को हम महाअभियान बनाएंगे और हमारे अभियान का नाम ही मदन हटाओ शहर बचाओ रहेगा आप एक बदलाव का तो हो रहा है जो होना अति आवश्यक है वरना शहर की हालत और बुरी हो जाएगी। इस दौरान मौजूद रहे कांग्रेस के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, विभास मिश्रा, राजीव चौधरी, विकास आदि मौजूद रहे
