गरुड़ा हरिद्वार। संत की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहे साइबर ठग ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। संत ने ज्वालापुर पुलिस से शिकायत की है संत ने शिकायत देकर बताया कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी जिसके बाद संत ने प्रोफाइल देख फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लिया। कुछ टाइम बाद उस फेसबुक आईडी से लगातार हॉट वीडियो आ रही हैं इसके साथ ही फेसबुक पर अपलोड करने की धमकी दे रहे संत की फोटो को एडिट करके उसे रुपए मांगे गए हैं। संत को लगातार फोन आ रहे हैं।संत अपनी संस्था चलाते हैं गरीबों की मदद करते हैं। ज्वालापुर कोतवाली ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
