हरिद्वार। शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष जगजीत सिंह जग्गा ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सिख समाज के कुछ लोगों ने प्रेमनगर घाट के पास गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी के संघर्ष स्थल को गुरद्वार ज्ञान गोदड़ी घोषित कर गुमराह करने का काम किया है। दस्तावेजों में गुरुद्वारा हरकी पैड़ी के पास ही है, न कि प्रेमनगर आश्रम घाट के पास है। इस मामले की शिकायत पार्टी के सीनियर लीडर्स के साथ ही अकाल तख्त को की जायेगी।
मध्य हरिद्वार स्थित एक होटल में मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं। जगजीत सिंह जग्गा ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व धरना स्थल सिख समाज के कुछ लोगों ने सोमवार को प्रेमनगर आश्रम घाट के पास श्री गुरु नानक घाट का लोकापर्ण किया है। कहा कि घाट के पास ही गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी को लेकर चल रहे धरने वाले स्थान को ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और कमेटी के कुछ लोगों ने गुरद्वारा ज्ञान गोदड़ी घोषित कर दिया। इसकी जानकारी बाकायदा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी की है। जिससे सिख समाज में रोष व्याप्त है। उन्होंने ये बहुत ही निंदनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और कमेटी के कुछ लोग अपने आप को हाईकोर्ट से भी बड़ा समझकर घोषणा कर रहे हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि दस्तावेजों में गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी हरकी पैड़ी के पास ही है। प्रेम नगर आश्रम घाट के पास नहीं है। प्रेमनगर के पास केवल गुरद्वारा ज्ञान गोदड़ी के लिए धरना दिया जा रहा है। कहा कि लखीमपुर खीरी में एक भाजपा से जुड़े लोगों ने किसानों अपनी कार से कुचल दिया। इस घटना के बाद भी सिख समाज के कुछ लोगों ने घाट का लोकार्पण कराया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक कमेटी बनाई थी, जिसमें उस समय पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और डीएम दीपक रावत को भी शामिल किया गया था। डीएम ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी। जिसमें उन्होंने हरकी पैड़ी के पास गुरद्वारा ज्ञान गोदड़ी होने के तथ्य शामिल किए थे। पर आज तक उस रिपोर्ट का कोई पता नहीं है। प्रेम नगर आश्रम घाट के पास गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी के लिए धरना शुरू किया गया था। लेकिन आज भाजपा के साथ मिलकर कुछ लोग इस स्थान को ही गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी घोषित करके सिख समाज को जनता को गुमराह कर रहे हैं। कहा कि इस मामले में अकाली दल के वरिष्ठ नेता और अकाल तख्त को भी अवगत कराया जाएगा। प्रेस वार्ता में मंजीत सिंह, रविंद्र सिंह, सुमित शर्मा, प्रमोद शर्मा आदि शामिल रहे।