काली हरिद्वार। हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ स्थित हाईवे पर हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी के सामान से भरे ट्रक को बदमाशों ने लूट लिया जिसमें एक करोड़ से ज्यादा का माल बताया जा रहा है। शुक्रवार देर रात हुई घटना हुई थी। चालक सिडकुल से चला था पतंजलि योगपीठ के पास ट्रक को ओवरटेक कर रही कार सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूट लिया और दूसरे ट्रक में माल शिफ्ट कर दिया। और चालक को हाथ बांधकर मंगलौर बाईपास पर फेंक दिया। इस घटना के बाद पुलिस की नींद उड़ गई है। पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चला रही है।
