काली हरिद्वार, हरिद्वार से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक व विधानसभाओं में जगह-जगह लगे आम आदमी पार्टी के द्वारा लगाए गए होल्डिंग जिसमें आप के सीएम पद प्रत्याशी कर्नल कोठियाल और भाजपा के सीएम पुष्कर सिंह धामी के फोटो लगे हैं। इसको लेकर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया है उसके बाद भाजपा के कार्यकर्ता भी अपने सीएम के लिए सड़कों पर आ गए हैं उन्होंने कहा कि इस तरह के होर्डिंग कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। जहां जहां यह होर्डिंग लगे हैं उनको उखाड़ कर फेंक दिया जाएगा।
