हरिद्वार ।महिला संत ने कुंभ में ड्यूटी पर आए पुलिसकर्मी पर आरोप दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है साथ ही नकदी और आभूषण चोरी का भी पुलिसकर्मी पर आरोप है। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिसकर्मी पर मुकदमा दर्ज हुआ है। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है श्यामपुर थाना प्रभारी के अनुसार चंडी घाट स्थित एक आश्रम में पुलिसकर्मी से महिला संत कब मिलना हुआ था। फिर पुलिसकर्मी से देहरादून मैं उसकी मुलाकात हुई थी। मुलाकात का दौर बढ़ने के बाद महिला संत ने पुलिसकर्मी को कमरा भी किराए पर दे दिया था आरोप है कि पुलिसकर्मी ने महिला संघ के साथ 1 महीने तक दुष्कर्म किया फिर महिला संत को जान से मारने की धमकी दी। फिर पुलिस कर्मी के खिलाफ श्यामपुर थाने में महिला संघ ने तहरीर दी लेकिन पुलिस ने एक न सुनी। महिला ने कोर्ट से पुलिसकर्मी पर मुकदमा दर्ज कराया है अब पुलिसकर्मी के खिलाफ जांच हो रही है।
