काली हरिद्वार। बीते 10 दिन में 1512 पोस्ट अलग-अलग विभागों में निकली है । पटवारी , लेखाकार, दून विश्वविद्यालय, पर्यावरण पर्यवेक्षक, कारागार विभाग, सहकारिता विभाग, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय भर्तियां निकाली गई है आप जल्दी इसमें आवेदन कर सकते हैं। _____________दून विश्वविद्यालय में नॉन टीचिंग पर 650भर्ती निकाली गई है। कनिष्ठ सहायक, पुस्तकालय सहायक, स्टोर कीपर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक लेखाकार, प्रयोगशाला सहायक, कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता, तकनीकी अधिकारी, स्टूडियो शायद, सहायक संपर्क अधिकारी। _____________उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अब पर्यावरण पर्यवेक्षक, केमिस्ट, वैज्ञानिक सहायक, स्नातक सहायक, फोटोग्राफर, सहकारिता पर्यवेक्षक, प्रयोगशाला सहायक, अनुश्रवण सहायक, फार्मासिस्ट, रसायन विद, आदि पदों पर 647 पोस्टर भर्ती निकाली है। —————————————-बेरोजगार युवाओं के लिए उत्तराखंड सरकार ने कारागार विभाग में खाली पड़े 213 पदों पर भर्तियां निकाली है । जिसमें 200 पुरुष बंदी रक्षक की है 13 महिला बंदी रक्षक की है । इसमें आवेदन की तिथि 1 जुलाई सन 2021 है और अंतिम तिथि 14 जुलाई अगस्त 2021 की है। —————————————-काली हरिद्वार । युवाओं के लिए सरकार द्वारा सहकारिता विभाग कि समितियों मैं खाली पदों के लिए सीधी भर्ती निकल गई है। पूरे प्रदेश के युवा आवेदन कर सकते हैं। सहकारिता विभाग ने खाली चल रहे 20 पदों पर सीधे सचिवों को रखने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। युवाओं के पास 15 जुलाई तक आवेदन करने का समय है। —————————————-गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में 54 भर्तियां निकाली गई हैं। जिसमें डिप्टी रजिस्ट्रार की दो, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर की एक, असिस्टेंट रजिस्ट्रार की 3, सेक्शन ऑफिसर की दो, असिस्टेंट इंजीनियर की एक, प्राइवेट सिक्योरिटी की एक , हॉकी के कोच की एक, मैनेजर गेस्ट हाउस की एक, असिस्टेंट की 3, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल की एक, सिक्योरिटी ऑफिसर की एक, अप्पर डिविजन क्लर्क की एक , लोअर डिविजन क्लर्क की 5, मल्टी टास्किंग स्टाफ की 22, कुक की 1, स्टेनोग्राफर की एक, ड्राइवर की एक, लैब अटेंडेंट कि 4, लाइब्रेरी असिस्टेंट की एक भर्तियां निकाली गई । इस साइट पर करें आवेदन । साइट gkv.ac.in. —————————————- कैसे करें तैयारी। उत्तराखंड में पटवारी और लेखपाल की सीधा भर्ती निकलने के बाद। 22 जून से युवाओं ने आवेदन शुरू कर दिए हैं । जिसमें पटवारी के लिए 366 पद और लेखपाल के लिए 147 पदों की भर्ती निकाली गई है। आखिर कैसे आपका होगा सिलेक्शन इसलिए हमारे संवाददाता काली ने हरिद्वार जिले के 5 टॉप शिक्षकों पर बात की है । सबसे पहले हम बात करते हैं रविंद्र शर्मा , उड़ान कोचिंग -रविंद्र शर्मा ने कहा कि पटवारी और लेखपाल जो कि छात्रों के लिए एक सुनहरा मौका है । एकाग्रता के साथ सही दिशा में मैं मेहनत करना । तैयारी करते वक्त किसी एक सब्जेक्ट पर नहीं हर सब्जेक्ट पर फोकस करना अति आवश्यक है । सिर्फ उत्तराखंड से संबंधित ही नहीं और सारे सब्जेक्ट भी इंपोर्टेंस है। 2-ललित रावत ( कोचिंग सेंटर)- शिक्षाविद ललित रावत ने कहा कि धैर्य , इंटरेस्ट, हार्ड वर्किंग, और छात्रों से कहा कि धैर्य नहीं खोना है। जल्दी तैयारी करने की वजह से छात्रों को नुकसान होता है इसलिए जो भी तैयारी करें धैर्य रखकर करें। धैर्य ही सफलता की चाबी है। नेट स्टडी कर सकते हैं किसी छात्र को कोई परेशानी हो तो मुझसे बात कर सकता है मेरे नंबर पर 8979833210 । 3- राजेंद्र चौहान (चौहान क्लासेस)सबसे पहले सिलेबस क्लियर होना चाहिए । पेपर से संबंधित स्टडी मैटेरियल जो कि सिलेबस से संबंधित हो, ऑनलाइन क्लास की भी मदद ले सकते हैं। शिक्षकों से डिस्कशन, किसी भी पेपर का सिलेबस क्लियर होता है हम जो स्टडी कर रहे हैं मैं उससे संबंधित है या नहीं वह बहुत मस्ट है। स्टडी से जुड़ा कांसेप्ट बिल्कुल क्लियर होना चाहिए। 4-पंकज शर्मा , शिक्षाविद – कोविड की वजह से अगर युवा कोचिंग नहीं जा पा रहे हैं तो। वह नेट स्टडी की मदद ले सकते हैं । सब से जुड़ी हुई जानकारी की नॉलेज होना अति आवश्यक है। पेपर्स के नोट्स आपको मदद करेंगे। 5- विभा (नालंदा कोचिंग सेंटर चंद्राचार्य चौक) – विभा शिक्षाविद ने कहा कि एक 1 महीने पूरा रिवीजन, हर सब्जेक्ट पर ध्यान केंद्रित, जिस चीज का पेपर देना है उसका सिलेबस दिया होता है उसके अकॉर्डिंग तैयारी करना, प्रिविलेज पेपर से रिवीजन, उत्तराखंड g k , विषय वार अध्ययन, प्रैक्टिस पेपर, टीचर डिस्कशन इन सब चीजों पर फोकस करना अति आवश्यक है।
Related Articles
बच्ची से छेड़छाड़ के आरोपी को 4 वर्ष की कारावास
देवा हरिद्वार। पांच वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ व लैंगिक हमला करने के मामले में एफटीएससी/अपर सत्र न्यायाधीश पारुल गैरोला ने आरोपी दोषी पाते हुए चार वर्ष के कठोर कारावास व 20 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। शासकीय अधिवक्ता फौजदारी भूपेंद्र चौहान ने बताया कि 30 दिसंबर 2019 की शाम साढ़े पांच बजे पथरी […]
भारी बरसात को लेकर राज्य आपदा प्रबंधन ने जारी की एडवाइजरी 14 अगस्त तक रहें सतर्क
उत्तराखंड में मौसम के पूर्वानुमान के बाद हो रही लगातार बरसात को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन तंत्र ने जिला अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं राज्य के टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा तथा के साथ कही कही अत्यंत भारी वर्षा होने […]
(UERC) में सदस्य (तकनीकी) के रूप में श्री मदन लाल प्रसाद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई
मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग (UERC) में सदस्य (तकनीकी) के रूप में श्री मदन लाल प्रसाद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सचिव श्री आर मीनाक्षी सुंदरम एवं आयोग के सचिव श्री नीरज सती भी उपस्थित थे।