देवा हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के सीएम का श्री पंचायती बड़ा उदासीन के कोठारी महंत दामोदर दास , महंत कमल दास , स्वामी हरि चेतनानंद ने पगड़ी पहनाकर यूपी के सीएम का स्वागत किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम समस्या बीच में
नहीं छोड़ते हें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यही बात सीखी है कि
समस्या की जड़ तक जाकर उसका समाधान किया जाए। इसी सीख से हरिद्वार में
होटल अलकनंदा उत्तराखंड को सौंपकर अब उत्तर प्रदेश भागीरथी से अपनी
यात्रा शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच
बाकी परिसंपत्तियों के विवाद को भी संवाद के जरिए जल्द ही सुलझाकर हल कर
लिया जाएगा।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को हरिद्वार पहुंचे थे।
योगी आदित्यनाथ ने अलकनंदा घाट स्थित होटल अलकनंदा के पास बना उत्तर
प्रदेश सरकार का नवनिर्मित भागीरथी पर्यटक आवास गृह का लोकापर्ण किया।
भागीरथी पर्यटक आवास 43 करोड़ 27 लाख रुपये की लागत से बना है। योगी
आदित्यनाथ ने होटल अलकनंदा की चाभी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह
धामी को सौंपी। अलकनंदा होटल का संचालन उत्तराखंड सरकार से हुए पूर्व
समझौते के तहत अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन था। योगी आदित्यनाथ ने
कहा कि अब होटल अलकानंदा की परिसपंत्ति उत्तराखंड की हुई। उत्तर प्रदेश
भागीरथी से अपनी यात्रा शुरू करेगा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखंड
बनने 21 साल बाद से संपत्ति विवाद के जो मामले सुप्रीम कोर्ट में चल रहे
थे। 2017 में जब वह सीएम बने तो एक सप्ताह भी नहीं हुआ था कि होटल
अलकनंदा की परिसंपत्ति के विवाद को लेकर न्यायालय ने तीखी टिप्पणी थी।
अफसरशाही की टाल-मटोल की प्रवृत्ति रहती है। उन्होंने संवाद के जरिए
होटल अलकनंदा के विवाद को हल करने अथक प्रयास किया। न्यायालय की टिप्पणी
के बाद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बैठकर संवाद के जरिए
होटल के विवाद के समाधान का रास्ता निकाला। जिसके बाद आज अलकनंदा
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश को भागीरथी मिल गया है।
योगी ने कहा कि उत्तराखंड में टूरिज्म और इको टूरिज्म की अपार संभावनाएं
हैं। इन संभावनाओं से युवाओं को बड़े स्तर पर रोजगार दिया जा सकता है।
यहां चारधाम के साथ ही अनेक उत्सव साल भर चलते हैं। जिसमें हरिद्वार हरकी
पैड़ी पर तो हरदिन ही गंगा स्नान के लिए लाखों लोग आते हैं। ऐसे में होटल
अलकनंदा उत्तराखंड के विकास को आगे ले जाने में सहयोग देगा। कहा कि
उत्तराखंड ने 21 साल में बहुत विस्तार किया है। उत्तर प्रदेश से
उत्तराखंड भले ही अलग राज्य बन गया हो। लेकिन इसकी भाव और भावनाएं एक
हैं। कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन और विकास को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव
सहायता और सहयोग दिया जाएगा। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर
सिंह धामी, उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, उत्तराखंड के
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, यूूपी के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल
देव अग्रवाल, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और नगर
विधायक मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान आदि मौजूद रहे।