काली हरिद्वार, हरिद्वार शहर में चक्रव्यू बना कर हर तरफ घेराबंदी कर रही सीपीयू आम लोगों को नियम पालन कराने में और 32,000 और बड़े चालान काटने में भले ही कारगर रही हो। लेकिन सोशल मीडिया पर सीपीयू के खिलाफ लोगों का आक्रोश दिख रहा है अपने अपनी पोस्ट लोग डाल रहे हैं आखिर जब दिनदहाड़े ज्वेलर्स के शोरूम पर डाका डाला तब सीपीयू कहां थी आखिर कुंडल लूट ,चैन लूट, मोबाइल लूट, इनको पकड़ने में नाकामयाब क्यों रहती है सीपीयू। क्या सीपीयू सिर्फ चालान काटने तक ही सीमित है या उसका कुछ और कार्य भी है सोशल मीडिया पर इस तरह के सवाल कुछ आम और कुछ खास लोग उठा रहे हैं।
