काली हरिद्वार। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद के कार्यालय के बीच हरिद्वार इतिहास में दिनदहाड़े पहली सराफा डकैती जिसने पुलिस के इकबाल को चुनौती दी है। हथियारों के बल पर लगभग दो करोड़ के कीमत की ज्वेलरी का डाका डालने के बाद डकैत फरार हो गए। शुक्रवार को गढ़वाल डीआईजी नीरू गर्ग घटनास्थल का जायजा लेने पहुंची उन्होंने कहा कि जल्दी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस घटना का खुलासा भी कर दिया जाएगा। डीआईजी ने कहा कि पुलिस हर पहलू पर काम कर रही है इसलिए कोई भी लापरवाही इस घटना को खोलने में नहीं की जाएगी बहुत जल्दी इस घटना का खुलासा होगा। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। ————————————— पुरानी घटनाओं का वर्णन———————– हरिद्वार में सन 2004 में रेलवे स्टेशन के पास इलाहाबाद बैंक मैं डकैती डाली थी । 2009 में देवपुरा स्थित सिंडीकेट बैंक में हुई थी। 2018 मैं कलियर थाने मैं स्थित एक गांव में भी डकैती हुई थी। 2021 बाहदराबाद थाने के दौलतपुर गांव में भी परिवार को बंधक बनाकर डकैती हुई थी।
