हरिद्वार /दिल्ली से आए युवकों को हरकीपौडी पर बर्थडे पार्टी मनाना पड़ा भारी।पुलिस ने हरकीपौडी पर बर्थडे पार्टी बना रहे दो लोगो के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज।हिमांशु और जितेंद्र निवासी दिल्ली के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।दोनों को पकड़ कोतवली लाई हरिद्वार पुलिस।पौराणिक हरकीपौडी की मर्यादा का यात्री नही रख रहे ख्याल।यात्रियों के लिए हरकीपौडी बन रहा पिकनिक स्पॉट।दो दिन पूर्व भी यात्रियों की हरकीपौडी पर डांस पार्टी का वीडियो हुआ था वायरल।यात्रियों ओर लगाम कसती नज़र आ रही हरिद्वार कोतवली पुलिस।
