अभिनव बंसल हरिद्वार। हरिद्वार में 3 साल के बाद जाम लगने से हरिद्वार के व्यापारियों के चेहरे पर शिकन नहीं खुशी है। काफी समय से हरिद्वार जो कि हर तरफ देश विदेश से आए लोगों की चहल-पहल हरिद्वार की सड़कों पर दिखती थी अपर रोड से लेकर हर की पैड़ी, बड़ा बाजार, मोती बाजार, कुशा घाट, रामघाट फुल रहते थे लेकिन कोरोना की महामारी के चलते हरिद्वार में सन्नाटा छा गया था । लेकिन आज हरिद्वार के फोर लाइन हाईवे पर जाम देख हरिद्वार के व्यापारियों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई।
