काली हरिद्वार। हरिद्वार में आयोजित भाजपा के दो दिवसीय कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , सीएम पुष्कर सिंह धामी,प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने सत्र का शुभारंभ किया। पत्रकारों से वार्ता के दौरान राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि जल्दी हरिद्वार में कैंसर हॉस्पिटल खोला जाएगा । जिससे हरिद्वार में मरीजों को मुंबई जैसे शहरों में नहीं भागना पड़ेगा। हल्द्वानी में भी जल्दी कैंसर का इलाज होना शुरू हो जाएगा। कैंसर अस्पताल के लिए राज्य सरकार एटॉमिक एनर्जी विभाग और टाटा इंस्टिट्यूट के बीच जल्दी अनुबंध होने वाला है उन्होंने कहा कि कीमोथेरेपी और इलाज की सुविधाएं जल्द ही शुरू होंगी । भाजपा सरकार उत्तराखंड में रिपीट होगी और अरविंद केजरीवाल और हरीश रावत की कितनी भी झांसे में उत्तराखंड की जनता आने वाली नहीं है।
