काली हरिद्वार। श्री दक्षिण काली मंदिर में कई वर्षों से भगवान शिव की निरंतर 1 महीना सुबह से लेकर रात तक स्वामी कैलाशानंद गिरी पूजा करते हैं। सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक महादेव की महा पूजा होती है। बुधवार को महादेव के साथ भक्तों ने ऐसी होली खेली कि पूरा दक्षिण काली मंदिर रंग में हो गया हर कोई भक्त अपने आप को रोक नहीं पाया और उस होली का हिस्सा बना।
