काली हरिद्वार। हरिद्वार में हसीन दिलरूबा की शूटिंग के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज होने के बाद हरिद्वार में फरमाए गए गंगा किनारे उस सीन को लेकर विवाद हो गया जिसको लेकर अखिल भारतीय युवा तीर्थ पुरोहित महासभा के अध्यक्ष उज्जवल पंडित ने कड़ी आपत्ति जताई है उन्होंने कहा कि हमने अभिनेत्री तापसी पन्नू, विक्रांत मेस्सी समेत पूरी टीम को नोटिस जारी कर दिया है। कोई भी फिल्म हाउस हमारी मर्यादा को भंग नहीं कर सकता अगर ऐसा कोई करने का प्रयास करेगा तो अखिल भारतीय युवा पुरोहित महासभा किसी कीमत पर भी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि अगर part-2 की फिल्म शूटिंग हरिद्वार में दोबारा से होती है तो उसको होने नहीं दिया जाएगा । फिल्म में गंगा किनारे अभिनेता विक्रांत मेस्सी को शराब पीते हुए और धूम्रपान करते हुए दिखाया गया है । वहीं अभिनेत्री तापसी पन्नू भी उस सीन को लेकर तीर्थ पुरोहित ने कड़ी आपत्ति जताई है। क्या पार्ट 2 हसीन दिलरूबा के लिए हरिद्वार में दोबारा शूटिंग होने वाले के दौरान समस्याएं बढ़ सकती हैं।
