काली हरिद्वार। हरिद्वार के भीमगोड़ा क्षेत्र की गोसाई गली में करीब रात को 2 बजे कॉलोनी में गुलदार आ गया। जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में भय का माहौल है। पहले भी क्षेत्र में कई बार गुलदार देखा जा चुका है। क्षेत्रवासी आदित्य ने कहा कि हम पहले भी कई बार वन विभाग में शिकायत कर चुके हैं लेकिन वन विभाग ने अभी तक कोई भी बचाव का कार्य नहीं किया है अगर किसी दिन कोई बड़ी घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। क्षेत्र में पहले भी कई बार गुलदार रात को आता है किसी भी दिन कोई भी बड़ी घटना हो सकती है।
