Breaking Uttarkhand city news Special Reports

ज्वालापुर विधानसभा में विधायक रवि बहादुर ने लगाया पहला “जनता दरबार”दरबार में पहुंचे 200 से ज्यादा ग्रामीण, समस्याओं पर विधायक का तुरंत “एक्शन”

काली हरिद्वार।

ज्वालापुर विधानसभा के ग्राम बुधवा शहीद में विधायक रवि बहादुर ने जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें पूरी ज्वालापुर विधानसभा के गांव से लोग अलग-अलग समस्याओं को लेकर विधायक के कैंप कार्यालय पहुंचे।
ज्वालापुर विधानसभा के विधायक रवि बहादुर के नेतृत्व में पहले जनता दरबार में लोगों ने अलग-अलग समस्याएं अपने ग्रामीण क्षेत्र की बताई जिसमें लोगों ने अपने ग्रामीणों ने क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर लगातार बनी हुई दिक्कत से विधायक को अवगत कराया।
बुग्गावाला, बनवाला , हंसना वाला , ग्रामीणों ने विधायक जी से कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र के कुछ जगहों पर हेडपंप लगवा दीजिए। जिससे ग्रामीण में पानी की समस्या कम होगी जिसको लेकर विधायक रवि बहादुर ने तुरंत अधिकारियों से बात कर जल्द ही हैंडपंप लगवाने के निर्देश दिए ।
ग्रामीणों को अलग-अलग क्षेत्र में हेड पंप लगवाने का आश्वासन दिया।
सोमवार को लगभग 200 से ज्यादा ग्रामीण ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर के पास अपनी समस्या को लेकर पहुंचे थे।
ज्वालापुर विधानसभा के ग्राम बुधवा शहीद , बंदरजुड़ बनवाला , बंजारे वाला, हसना वाला, समिति विभिन्न ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में शमशान घाट बदहाली स्थिति में है। घरों के ऊपर से विद्युत लाइन जा रही है जिसमें शिफ्टिंग को लेकर विधायक के पास भी ग्रामीण पहुंचे वहीं कुछ लोग प्राथमिक विद्यालयों की बनी दीवारों के निर्माण के लिए भी लोगों ने अपनी समस्याओं को बताया वही बारात घर ,खेल स्टेडियम जो की खस्ताहाल में है। उसको ठीक करने के लिए भी ज्वालापुर विधायक के सामने ग्रामीणों ने अपनी बात को कहा वही ज्वालापुर विधायक ने विधायक निधि से बारात घर को बनवाने के लिए तुरंत बोल दिया हे। ग्रामीण ग्रामीणों की समस्या देखते हुए क्षेत्र के पटवारी व अधिकारियों से बात कर जल्द ही ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान होगा।
विधायक रवि बहादुर ने कहा कि आज पहली जनता दरबार हमारे विधानसभा में मैंने लगाया हैं ।
सब की समस्याओं को निस्तारण करने की कोशिश की गई। जितने ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो पाया वह मैंने किया। ग्राम ग्रामीण की सभी जो भी समस्याएं थी उसको हल कर दिया गया है और कुछ के लिए अधिकारियों से बात की गई है। जल्द ही ग्रामीणों की समस्या का ग्रामीणों की समस्या का समाधान कराया जाएगा।
इस दौरान कमलजीत प्रधान ग्राम शहीदवाला ग्रन्ट से शुभम प्रधान व फरीद प्रधान ,अशोक सैनी सुमित सैनी किरण कुमार, बी डी सी बुद्धवाशहीद मोहित चौहान, मुशरफ अली, सोनू कुमार ,सचिन सैनी, सहजाद जाहिद हुसैन इरशाद आदि लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *