काली हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार मैं जब आया था कुछ समय पहले कुदरत का फरिश्ता फिल्मी दुनिया का सितारा सोनू सूद । कोई सोनू को सुपरमैन कह कर बुलाता है तो कोई कुदरत का फरिश्ता। कोरोना महामारी में जिस प्रकार आम लोगों की मदद की है । वह कुदरत के फरिश्ते से कम नहीं। दबंग जैसी फिल्में करने के बाद जब वह हरिद्वार सोनू आए थे तब अपनी धर्म पत्नी और दोनों बच्चों के साथ आए थे । तब उन्होंने पत्रकार सागर जोशी से मुलाकात के बाद भंडारे में खाया था । इतना बड़ा स्टार होने के बाद भी उन्होंने नीचे बैठकर खाना खाया। और जाते वक्त मेरे से कहा कि मैं इस युवा को बॉलीवुड ले जाना चाहता हूं। हालांकि बात हंसी हंसी में टल गई। सागर जोशी बहुत शानदार क्राइम रिपोर्टर है। बस अब सबकी नजरें उन पर है कि वह क्या पत्रकारिता की दादी बन पाएंगे।
