समाजसेवी भोला शर्मा ने रामलीला रंगमंच समिति मायापुर के पदाधिकारियों पर कराया धोखाधड़ी का मुकदमा। समाजसेवी भोला शर्मा ने रंगमंच समिति मायापुर के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी मंत्री सदन लाल साहू पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। समाजसेवी भोला शर्मा ने बताया की सन 1990 में रामलीला रंगमंच समिति रजिस्टर्ड मायापुर का रजिस्ट्रेशन हुआ था। फिर 2013 में रजिस्ट्रेशन हुआ लेकिन अभी तक उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया। भोला शर्मा का आरोप है की भगवान राम के नाम पर इन पदाधिकारियों ने पैसों का गबन किया है फर्जी रसीद बुक छपवा कर आम जनता से पैसे लेकर खिलवाड़ किया है। जिसका कोई हिसाब किताब है खर्चा कब हुआ कैसे हुआ ऐसा कोई हिसाब संस्था को नहीं दिया जा रहा था। जोकि लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
