नगर पालिका द्वारा विकास की तेज रफ्तार में हाल ही में पूर्ण हुए 25 निर्माण कार्यों का पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा व भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने लोकार्पण कर नगर पालिका क्षेत्र की जनता को समर्पित किया l विभिन्न क्षेत्रों में हुए इन कार्यों मे वार्ड संख्या 12 में 5 सडके,7 में 4 सडके, वार्ड 13 में 5 सडके, वार्ड 8 में 2 सडके, वार्ड 5 में 2 सडके, वार्ड 11 में 2 सडके, वार्ड 6 मे 2 सडके, 9,10 मे एक-एक सड़क,7 व 13 मे नालियों व पुलियों तथा वार्ड 12 की पुलिया शामिल है पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि हमने प्रत्येक वार्ड में कार्य किए हैं आज अनेक कार्यों का लोकार्पण क्षेत्र की जनता को समर्पित किया, यह कार्य बहुत कम समय में पूरे किए गए हैं इन कार्यों से निश्चित ही स्थानीय लोगों को बड़ी सुविधा मिली है l लोकार्पण के अवसर पर अनेक गणमान्य लोग व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
Related Articles
हरिद्वार की सबसे बड़ी राम लीला कहे जाने वाली श्रीराम लीला कमेटी (रजि)हरिद्वार के रंगमंच पर पुष्प वाटिका व परशुराम विन्ध्याचल तपस्या का मंचन किया
हरिद्वार की सबसे बड़ी राम लीला कहे जाने वाली श्रीराम लीला कमेटी (रजि)हरिद्वार के रंगमंच पर पुष्प वाटिका व परशुराम विन्ध्याचल तपस्या का मंचन किया गया। प्रथम सीन में राजा जनक ने विश्वामित्र के साथ आये भगवान श्रीरामचंद्र व लक्ष्मण जी को अपने यहां होने वाले जनकपुरी सीता स्वंयमबर मे आमंत्रित किया। उसके साथ पुष्प […]
मुख्यमंत्री ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं0 धीरेन्द्र शास्त्री को बताया सनातन संस्कृति का संरक्षक
मुख्यमंत्री ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं0 धीरेन्द्र शास्त्री को बताया सनातन संस्कृति का संरक्षक* *परेड ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पीठाधीश्वर पं0 धीरेन्द्र शास्त्री से लिया आशीर्वाद* मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को परेड ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के कार्यक्रम में शामिल हुये। उन्होंने […]
बंगाली कॉलोनी नानकमत्ता में मुख्यमंत्री ने श्री श्री मां दुर्गा मंदिर का किया लोकार्पण
बंगाली कॉलोनी नानकमत्ता में मुख्यमंत्री ने श्री श्री मां दुर्गा मंदिर का किया लोकार्पण* *मुख्यमंत्री ने मंदिर के सौंदर्यीकरण तथा नानकमत्ता क्षेत्र के विकास हेतु मिनी मास्टर प्लान बनाने की घोषणा।* *मुख्यमंत्री ने शारदीय नवरात्र/विजय दशमी/भैया दूज, गोवर्धन पूजा/राम नवमी की दी बधाई।* मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बंगाली कॉलोनी, नानकमत्ता पहुंचकर श्री श्री […]