हरिद्वार। बीते सात दिन पहले रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित भेल में झाड़ियों में मिले महिला के कंकाल के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कंकाल सिडकुल की एक कंपनी में काम करने वाली युवती का था। उसके प्रेमी ने ही हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया था। जहां शव पड़ा-पड़ा कंकाल बन गया। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसएसपी ने मामले का खुलासा करने वाली रानीपुर, सिडकुल पुलिस और सीआईयू टीम की पीठ थपथपाई है।
मंगलवार को रोशनाबाद पुलिस कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बीती 26 जुलाई को टिबड़ी से बीएचईएल की तरफ जाने वाले मार्ग पर झाड़ियों में एक महिला का कंकाल पड़ा मिला था। इस संबंध में रानीपुर कोतवाली प्रभारी को खुलासे के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। एसएसपी ने बताया कि 30 जुलाई को रामप्रसाद पुत्र सलेखू हाल निवासी रावली महदूद ने सिड़कुल में थाने में अपनी पुत्री रवीना के 11 जुलाई से लापता होने की शिकायत दी। जानकारी दी कि आस पड़ोस और मूल पते कीरतपुर बिजनौर में तलाश करने के बाद भी नहीं मिल पाई है। गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच में जुटी कोतवाली रानीपुर, थाना सिड़कुल व सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त टीम ने मृतका के पुराने सिम की सीडीआर से सामने आए तमाम किरदारों से अनेक दौर की पूछताछ के सिड़कुल की एक कम्पनी में बतौर सुपरवाईजर काम कर रहे मृतका के प्रेमी पुनीत निवासी धामपुर बिजनौर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर पूरे घटना का खुलासा हो गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल तथा मृतका के विभिन्न पहचान पत्र भी बरामद कर लिए गए हैं।
एसएसपी ने बताया कि रवीना और आरोपी पुनीत के बीच बीते कई वर्षों से प्रेम सम्बन्ध थे। लेकिन अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखने के कारण परिजन दोनों के विवाह के लिए राजी नही थे। रिश्ता न हो पाने पर आरोपी पुनीत ने फरवरी माह में किसी अन्य युवती से शादी कर ली थी। और रवीना की भी सगाई हो चुकी थी। किन्तु शादी के बाद भी पुनीत उसे कहीं और शादी करने से मना करते हुए प्रेम सम्बन्ध बनाने के लिए दबाव बना रहा था। दबाव से तंग आकर रवीना ने पुराना सिम बदलने के बाद नया सिम चालू कर दिया। जिस पर पुनीत ने तैश में आकर रवीना को 11 जुलाई को सुनसान जगह पर ले जाकर हत्या कर दी।