Haridwar

हरिद्वार जिले में हुआ ‘महालक्ष्मी’ किट का वितरण, खिले चेहरे

काली हरिद्वार, हरिद्वार शहर में बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी सेंटरों पर महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया किट नवजात लड़कियों के लिए थी। शिवलॉक और संजय नगर टिबड़ी की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियोंकी तरफ से भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्षद निशा नौटियाल , सीडीपीओ संगीता गोयल, सुपरवाइजर देवी मौजूद थी। हरिद्वार शहर की सीडीपीओ संगीता गोयल ने कहा कि देश में बेटियां नाम रोशन कर रही हैं बेटियां आगे बढ़ रही हैं देश का नाम रोशन कर रही हैं प्रधानमंत्री जी का नारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिसको लेकर आज हम महालक्ष्मी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। इस दौरान सुपरवाइजर पुष्पा देवी ने कहा कि हर घर की बेटियां पढ़े और लिखें हमें इस ओर ध्यान देना चाहिए हमारा उद्देश्य उनको कुछ बनाना होना चाहिए । इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही चित्रा, संगीता, दीपाली, रमा, सुशीला, मीनाक्षी, सतेशवरी, आंगनबाड़ी सहायिका आरती , रूबी, संगीता, सरिता रीमा , सीमा मौजूद रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *