काली हरिद्वार। हरिद्वार में पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस में टिकट ना मिलने की वजह से पूर्व राज्य मंत्री किरण सिंह ने कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा पार्टी में चली गई थी लेकिन शुरुआती दौर में तो किरण सिंह को भाजपा के मंच पर बिठाया गया लेकिन धीरे-धीरे वह मंच और कार्यक्रमों से गायब होने लगी शनिवार को हुई कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा जब सेक्टर 3 में रानीपुर के दावेदार राजवीर सिंह की ओर से आयोजित सभा में भाजपा नेत्री किरण सिंह कांग्रेस के मंच पर पहुंची तो उन्हें देख कांग्रेसियों के होश उड़ गए । रानीपुर से भाजपा नेत्री किरण सिंह का कांग्रेस में जाना जो भाजपा के लिए एक बड़ा झटका है। पूर्व दर्जा धारी मंत्री किरण सिंह ने बताया कि भाजपा के जनता से किए गए झूठे वादों से परेशान होकर उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले देहरादून में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उनकी कांग्रेस में सदस्यता दिलाई थी।
