मेरा हरिद्वार। हरिद्वार के ज्वालापुर में स्थित मोरा तारा ज्वेलर्स के यहां बीती 8 जुलाई को हुई डकैती की घटना का हरिद्वार पुलिस ने किया खुलासा।
हरिद्वार के एसएसपी सेन्थिल अबुदई कृष्ण राज एस मामले में कि प्रेस वार्ता।
पुलिस ने अब तक 8 बदमाशों को किया गिरफ्तार।
घटना का मुख्य सरगना सतीश चौधरी को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार।
घटना में संलिप्त ताऊ गैंग से सम्बन्धित है सतीश चौधरी गैंग का मुख्य सरगना इन्द्रपाल चौधरी है जेल में कैद।
बदमाशों से 1.3 किलोग्राम सोना,लगभग 6 किलोग्राम चाँदी के जेवरात, 12 लाख रूपये नगद,कई तमन्चे और कारतूस पुलिस ने किए बरामद।
मामले में यूपी पुलिस के बर्खास्त सिपाही संजय को भी किया पुलिस ने गिरफ़्तार।
कुख्यात ताऊ गैंग ने देश के 8 राज्यो में लूट और डकैती की घटनाओं को दे रखा है अन्जाम।
यूपी0,दिल्ली, हरियाणा, गुजरात,पश्चिम बंगाल,उत्तराखंड, समेत कई राज्यों में कि है लूट की वारदात।
डीजीपी ने 20 हजार रुपये और एसएसपी ने 2500 रुपये का नकद इनाम देने कि घोषणा की।
गैंग के फरार अन्य दो सदस्यों की गिरफ्तारी में लगी कई टीमें।
एसएसपी ने फरार सदस्यों को जल्द पकड़ने का व्यापारियों को दिया आश्वासन। —————————————8 राज्यों की पुलिस थी ताऊ गैंग के पीछे कामयाबी मिली उत्तराखंड पुलिस को ।हरिद्वार में8 जुलाई को दिन दहाड़े मेरा तारा जेव्लर्स शोरूम में हुई करोड़ों की डकैती में पुलिस ने 48 घंटों में डकैती का खुलासा करते हुए मुख्य सरगना सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें आरोपियों के कब्जे से करीब अभी तक पुलिस ने 83 लाख के लगभग की बरामदगी पुलिस द्वारा की गई है
आपको बता दें हरिद्वार में मेरा तारा ज्वेलर्स शोरूम की डकैती के मामले में पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा करते हुए कुल 8 आरोपियों को 83 लाख की बरामदगी के साथ खुलासा किया है बताया गया है कि ताऊ गैंग को 8 राज्यों की पुलिस तलाश कर रही थी जिसमें उड़ीसा पंजाब पश्चिम बंगाल मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश हरियाणा दिल्ली हैं लेकिन उत्तराखंड पुलिस को ताऊ गैंग को पकड़ने में कामयाबी मिली है मुख्य आरोपी भी हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है गैंग के सरगना जेल में बंद होने पर कारण सतीश चौधरी को मिली थी ताऊ गैंग की कमान गैंग इतना शातिर है कि डकैती की वारदात जैसी घटनाओं को अंजाम देने के बाद 1 सप्ताह में बदल देते हैं यह अपना निवास पूछताछ में बताया है कि मेरा तारा शोरूम मैं डकैती की प्लानिंग लगभग इस गैंग ने 1 वर्ष पहले बनाई थी लॉकडाउन के कारण यह घटना को अंजाम नहीं दे पाए थे जिस कारण कोविड-19 मिलने के बाद हरिद्वार में मेरा तारा ज्वेलर्स किस शोरूम में डकैती की घटना को ताऊ गैंग ने अंजाम दिया है जिसका खुलासा आज हरिद्वार सेंथिल अब्दुल एसएसपी कृष्णराज ने किया है
