काली हरिद्वार। रक्षाबंधन पर्व पर हॉकी में इतिहास रचने वाली हरिद्वार की बेटी ने गांव रोशनाबाद में अपने भाई पंकज के हाथ पर रक्षाबंधन पर राखी बांधी। बनाने हैट्रिक लगाकर ओलंपिक में इतिहास रचा था उसके बाद पूरे देश में उनका सम्मान और भी बढ़ गया। वंदना ने करीब 8 साल बाद हरिद्वार में आकर अपने भाई के राखी बांधी लगभग 8 सालों से किसी भी गेम्स में वह घर से बाहर ही थी। अपने गांव के बच्चों को उन्होंने हॉकी स्टिक दी ताकि वह हॉकी के लिए प्रेरित हो और हॉकी खिलाड़ी बन सकें।
