कांग्रेस को मजबूत करने के लिए बनाए गए कांग्रेसशक्ति नाम के व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो ग्रुप में डालने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला कांग्रेस के हाईकमान तक भी पहुंच चुका है। लेकिन ग्रुप पर पोस्ट डालने वाला व्यक्ति कांग्रेस का 50 साल पुराना कार्यकर्ता है। जिनकी उम्र 72 साल है। अश्लील वीडियो प्रकरण में कांग्रेस की चारों तरफ किरकिरी होने के बाद बुजुर्ग कांग्रेस के कार्यकर्ता ने ग्रुप एडमिन और कांग्रेस के बड़े पदाधिकारियों से मांगी माफी उन्होंने कहा कि मेरा फोन हैक कर लिया गया था । ऐसा पहले भी हो चुका है मैंने अपना पूरा जीवन कांग्रेस के लिए समर्पित किया है। आखिर मैं ऐसा क्यों करूंगा। मुझे लगता है यह भाजपा के आईटी सेल की साजिश है । जिसमें कांग्रेस को बदनाम किया जा रहा है। मैं निरंतर अच्छे कार्यों से जुड़ा रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैंने अपना पूरा जीवन लोगों की सेवा के लिए समर्पित किया है। क्योंकि वीडियो मेरे नंबर से ही पोस्ट हुई है इसको लेकर किसी की भावनाएं आहत हुई हो तो मैं माफी मांगता हूं। और जल्दी हरिद्वार आ कर फोन हैकिंग के मामले में पुलिस से शिकायत करूंगा।
