हरिद्वार: मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी पंचास्थानि चुनावालय श्री प्रतीक जैन की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास भवन रोशनाबाद के सभागार में स्थानीय नागर निकायों की निर्वाचक नामावली तैयार करने के सम्बन्ध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक मंे मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी पंचास्थानि चुनावालय ने कहा कि निर्वाचक नामावली किसी भी निर्वाचन का मुख्य आधार होती है। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिये आवश्यक है कि निर्वाचक नामावली में ऐसे सभी व्यक्तियों के नाम अंकित हों, जिन्हें कानून के अन्तर्गत मत देने का अधिकार प्राप्त है। उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावली तैयार करने में हर प्रकार की सावधानी प्रत्येक स्तर पर बरती जाये।
श्री प्रतीक जैन ने बैठक मंे अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्थानीय नागर निकायों की निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु प्रति वार्ड एक सर्वेयर तथा पांच सर्वेयर पर एक आब्जर्वर की नियुक्ति करते हुये उसकी सूची आगामी पांच नवम्बर तक हरहाल में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी पंचास्थानि चुनावालय ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि आगामी 07 से 09 तारीख तक सर्वेयर तथा आब्जर्वर को विधिवत निर्वाचक नामावली तैयार करने के सम्बन्ध में पूरा प्रशिक्षण देने के साथ ही सर्वे के कार्य में प्रयुक्त होने वाली सामग्री भी उन्हें उपलब्ध करा दी जाये। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि वे सर्वेयर तथा आब्जर्वर को इस दौरान जो प्रशिक्षण दिया जायेगा, उस पर पूरी नजर रखेंगे। उन्होंने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि निर्वाचक नामावली तैयार करने की पूरी सूचना आगामी 13 दिसम्बर,2023 तक जनपद मुख्यालय में पहुंच जानी चाहिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री दीपेन्द्र सिंह नेगी, संयुक्त मजिस्ट्रेट श्री अभिनव शाह, एसडीएम सदर श्री अजय बीर सिंह एसडीएम लक्सर श्री गोपाल सिंह, एसडीएम भगवानपुर श्री जितेन्द्र कुमार, अपर उप जिलाधिकारी रूड़की श्री विजयनाथ शुक्ल, सहायक पंचास्थानि अधिकारी श्री आर0आर0 थपलियाल, सहायक नगर आयुक्त हरिद्वार श्री श्याम सुन्दर प्रसाद, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका शिवालिक नगर श्री सुभाष कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत झबरेड़ा श्री रमेश पाठक, पिरान कलियर श्री मो0 गौहर हयात, भगवानपुर श्री मौ0 नौशाद, पाडली गुज्जर श्री दीपक कुमार शर्मा, ढण्डेरा श्री संजय रावत सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
………………….