हरिद्वार। आदर्श टिहरी नगर सीट से प्रत्याशी मोनिका चौहान ने भारी संख्या में समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाते हुए अपनी विकास की नीतियों को बताते हुए प्रचार प्रसार किया। उनके पति समाजसेवी जयंत चौहान ने कहा कि वे हमेशा क्षेत्र में रहेंगे और प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का समाधान होने तक संघर्ष करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि आज भाजपा और कांग्रेस के नेता झूठ पर झूठ पर बोलते हुए मतदाताओं को प्रलोभन देने का काम कर रहे हैं, जिन्हें जनता जान चुकी है।
प्रचार के अंतिम दिन जयंत चौहान ने पूरी ताकत झोंक दी। उन्होंने आदर्श टिहरी नगर सीट के सभी गांवों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क करते हुए केतली चुनाव चिन्ह पर वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज गांवों में आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। क्षेत्र के लोगों के बीच में केवल वादे करने के लिए भाजपा और कांग्रेस के नेता आए, लेकिन कुछ नहीं किया। शराब कांड के परिवारों की कोई मदद नहीं की, बल्कि दोषियों की मदद तक की। उन्होंने कहा कि आज भी क्षेत्र के गांव के लोग एक दूसरे गांव में जाने के लिए दूर दराज की सड़कों से आने जाने को मजबूर है। लेकिन संपर्क मार्गों पर कोई काम नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि पिछले 40-50 सालों से क्षेत्र के लोग सरकार की ओर से दी गई भूमि से कोई सरकारी योजना का लाभ नहीं प्राप्त कर सकें हैं, कारण उन्हें भूमि का मालिक नहीं बनाया। सरकार की इस जन विरोधी नीतियों से आज वे नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सड़कों का निर्माण गुणवत्ता के साथ होगा, वे कमीशनबाजी से दूर रहेंगे।
उन्होंने कहा कि मोनिका चौहान उनके बीच की ही है और हमेशा क्षेत्र में रहेगी।