काली हरिद्वार। शहर के एक प्रसिद्घ बुक विक्रेता पर जबरन कितााबों का पूरा सैट
खरीदने का दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है। अभिभावक की ओर से मामले की
शिकायत जिलाधिकारी से की गई।
शहर के संजीव कुमार की ओर से की गई शिकायत में बताया गया है कि उनकी बेटी
जगजीतपुर के एक पब्लिक स्कूल पढ़ रही है। जहां पर वह कक्ष आठ में पढ़ती
है। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन की ओर से कुछ किताबों को खरीदने के लिए कहा
गया है। लेकिन जब बुक विक्रेता पर किताबें लेने के लिए गए तो उसने पूरा
सैट लेने के लिए कहा। मना करने पर अलग से किताब देने से साफ इंकार कर
दिया। जिससे वह सीधे अभिभावकों को शोषण करने पर लगा हुआ है। इसके कारण
गरीब लोगों को अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना मुश्किल हो गया है। वह
भी एक गरीब परिवार से ताल्लुख रखते हैं। जैसे-तैसे करके अपनी बेटी को
पढ़ा रहे हैं। लेकिन ऐसे दुकानदारों की मनमानी के आगे वह लाचार दिख रहे
हैं। उन्होंने जिलाधिकरी से आरोपित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग
की है। ताकि वह सरलता के साथ अपनी बेटी को पढ़ा सकें।