Breaking Uttarkhand city news Haridwar News TV special news Special Reports

नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग करेंगी देसंविवि की छात्राएँ

 भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2024 में उत्तराखण्ड से कुल चार विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इनमें देव संस्कृति विश्वविद्यालय की छात्राएँ कु. तनुजा रावत एवं वेदा देवी का नाम शामिल है। ये छात्राएँ कर्तव्यपथ नई दिल्ली में मुख्य परेड में प्रतिभाग करेंगी।
देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि अनुशासन एवं मन में सकारात्मक विचार होने से शरीर को नई ऊर्जा मिलती है। देसंविवि के छात्र-छात्राएँ निरंतर रचनात्मकता के साथ आगे बढ़ रहे है। प्रतिकुलपति डॉ. पण्ड्या ने देवभूमि उत्तराखण्ड की ओर से परेड में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने हेतु छात्राओं को शुभकामनाएँ दी।
विदित हो कि प्री.आर.डी.परेड शिविर 20 से 29 नबंवर में देव संस्कृति विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया था। इस शिविर में छः राज्यों- उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार एवं झारखण्ड के २०० राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने प्रतिभागिता किया था। इन 200 में से 40 विद्यार्थियों का चयन निर्दिष्ट मापदण्डों जैसे वजन, लंबाई, दौड़, परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के आधार पर मुख्य गणतंत्र दिवस परेड, नई दिल्ली के लिए किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. उमाकान्त इंदौलिया ने बताया कि पिछले लगभग 18 वर्षों से मुख्य गणतंत्र दिवस परेड, नई दिल्ली में प्रतिवर्ष देव संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का चयन होता आ रहा है। इस वर्ष तनुजा रावत एवं वेदा देवी का चयन ने इस गौरवमयी अध्याय को जारी रखा है। विवि परिवार ने कु. तनुजा रावत एवं वेदा देवी को बधाई दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *