special news

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के पास 73 हजार नगद, और कितना है बैंक बैलेंस-जाने

हरिद्वार। सत्ताधारी भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक के पास फिलहाल 73
हजार की नगदी है, लेकिन उनसे अधिक नगद रकम पत्नी मनीषा कौशिक रखती हैं।
यह जानकारी मदन कौशिक ने मंगलवार को क‌िए गए नामांकन पत्र में चुनाव आयोग
को दी है।

दो बार कैबिनेट मंत्री और धर्मनगरी हरिद्वार शहर सीट से लगातार चार बार
के विधायक मदन कौशिक ने पांचवीं बार विधानसभा भवन जाने के लिए अपना
नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी को दे दिया। चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्र
में मदन कौशिक ने बताया क‌ि उनके पास ‌हाथों में इस वक्त 73 हजार 302
रुपये हैं। जबक‌ि उनकी पत्नी के हाथों में इस वक्त तीन लाख 84 हजार 606
रुपये मौजूद हैं। उनके बैंक खाते में 65 लाख 73 हजार 165 रुपये जमा हैं।
पत्नी के खाते में भी 14 लाख 85 हजार 247 रुपये जमा हैं।

राष्ट्रीय बजत बैंक, डाक, बीमा आदि में जमा राशि तीन लाख 40 हजार 555
रुपये है। इसी तरह के खातों में पत्नी के पास 77 हजार 490 रुपये जमा हैं।
मदन कौशिक पास एक इनोवा कार है। पत्नी के पास भी एक कार है। जिसे
उन्होंने दिसंबर 2021 में अपने पुत्र आयुष कौशिक को उपहार में दे दिया
है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पास कोई जेवरात नहीं हैं। उनकी पत्नी छह लाख
51 हजार 760 रुपये के जेवरात रखती हैं। जिससे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पर इस
प्रकार की कुल 87 लाख 31 हजार 695 रुपये की संपत्ति है। वहीं, पत्नी के
पास 25 लाख 99 हजार 103 रुपये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *