काली हरिद्वार। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के शुरुआती दौर में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के लिए हमेशा चाणक्य की भूमिका में रहे। शुरुआत के 2 चुनाव में ओमप्रकाश जमदग्नि ही मदन कौशिक का चुनावी मैनेजमेंट अपने हाथों में लेकर नैया पार कराने जुटाने में जाते थे। लेकिन हरिद्वार से जिलाध्यक्ष रहते हुए ओमप्रकाश जमदग्नि ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा और लक्सर विधानसभा से तैयारी की लेकिन पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया। अचानक से मुख्यमंत्री पद से डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को हटाया गया उस दौर में ओमप्रकाश जमदग्नि ने जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा भी दे दिया था। बीते 10 वर्षों में पार्टी की ओर से उनको कोई बड़ा पद नहीं मिल पाया। हालांकि वह सांसद प्रतिनिधि के रूप में कार्य कर रहे हैं। इस विधानसभा चुनाव में पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि हरिद्वार विधानसभा और लक्सर विधान सभा से दावेदारी कर रहे हैं।
