काली हरिद्वार । हरिद्वार में बड़े पैमाने पर नकली दवाइयों का काला गोरखधंधा हो रहा है । नकली दवाइयों का काम करने वाले कुछ लोग बड़े पैमाने पर इस काम को कर रहे हैं । सिडकुल पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में मुकदमा दर्ज किया है। सिडकुल में एक कंपनी मैं बन रही फेवीपीरावीर दवा जोकि कोरोना मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होती है। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति 400 से ज्यादा टेबलेट नकली बनाकर मार्केट में बेच रहा है। सिडकुल स्थित अश्वनी गर्ग की लाइफ मैक्स कैंसर लैबोरेट्रीज नाम से दवाई कंपनी है । अश्वनी को कुछ दिन पहले विक्रेता की शिकायत मिलने पर जब उन्होंने बैच नंबर चेक किया तो तब उन्हें पता लगा कि यह दवाइयां नकली है जो कोई और बना रहा है । जिसकी शिकायत उन्होंने सिडकुल थाने में की। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। हालांकि कुछ दिन पहले भी एक ऐसा ही मामला हरिद्वार में आया था जिसमें कोरोना महामारी में यूज होने वाले remdesivir इंजेक्शन जो कि नकली टैग लगा कर और शहरों में बेचे गए। ऐसे ही एक मामला कुछ वर्ष पुराना है हरिद्वार से ही दवाइयां किसी और शहर में गई हुई थी जिसे खाकर कई लोग मर गए थे। लेकिन सवाल यह है इसके पीछे कौन है जो पुलिस की पकड़ से बाहर है। हालांकि ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती की सक्रियता ने इसे रोकने में काफी मदद की है।
Related Articles
नारी शक्ति महोत्सव’ के अंतर्गत देहरादून में हुआ मुख्यमंत्री धामी का भव्य रोड शो
नारी शक्ति महोत्सव’ के अंतर्गत देहरादून में हुआ मुख्यमंत्री धामी का भव्य रोड शो* मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को ‘नारी शक्ति महोत्सव’ के अंतर्गत देहरादून के त्यागी रोड से लेकर बन्नू स्कूल मैदान तक आयोजित भव्य रोड शो में प्रतिभाग किया। इस दौरान हजारों की संख्या में उपस्थित महिलाओं, क्षेत्रीय जनता ने […]
तमंचे की नोक पर कारोबारी से लूट, लूट की घटनाओं को रोकने में नाकाम पुलिस -देखें फोटोस
काली हरिद्वार। हरिद्वार शहर में डॉक्टर से लूट का खुलासा किया ही था की। सोमवार की रात पथरी क्षेत्र के धनपुरा में एक कारोबारी से तमंचे की नोक पर पूरे परिवार पर तमंचे की नोक पर लूट को बदमाशों ने अंजाम दे दिया। कारोबारी के घर में लाखों के जेवरात और कैश लेकर फरार हो […]
कभी 18 साल की उम्र से बिछाते थे दरी, क्या 2022 में जनता की पसंद बन पाएंगे अशोक शर्मा
काली हरिद्वार । यह कहानी है उस लड़के की जिसने 18 साल की उम्र से जनता की समस्याओं के लिए निरंतर संघर्ष किया । हम बात कर रहे हैं मेयर के पति अशोक शर्मा की । मेयर पति अशोक शर्मा 32 साल से सक्रिय राजनीति कर रहे हैं । सन 1989 में अशोक शर्मा कनखल […]