हरिद्वार || सोमवार की सुबह शहर कोतवाली क्षेत्र में युवक की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया 20 साल के करण उर्फ कन्नू नाम के युवा के के सर पर गोली मारकर उसकी हत्या की गई सीसीटीवी कैमरे में हत्यारे गोली मारकर फरार होते हुए कैद हो गए मृतक उस समय होटल में सो रहा था घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है घटना का हरिद्वार पुलिस ने तुरंत ही खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते यह हत्या की गई घटना का मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या की गई है जिस संबंध में एक युवक को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है उन्होंने बताया कि मृतक के ऊपर कई धाराओं में मुकदमे भी दर्ज थे अजय सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ में यही बात सामने आई है कि आपसी रंजिश के चलते यह है हत्या की गई है अभी और पूछताछ की जानी बाकी है
