काली हरिद्वार।
बीएचईएल, हरिद्वार की ऐतिहासिक सामाजिक संस्था-आकांक्षा-दिव्यांग बच्चों की शिक्षा और पुनर्वास के लिए समर्पित एक गैर सरकारी संगठन के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन था। हरिद्वार रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के सहयोग से, आकांक्षा मे आज दिव्यांगों और अन्य बच्चों दोनों के लिए एक स्केटिंग रिंक शुरू किया जा रहा है। श्री आदेश चौहान, विधायक, बीएचईएल, रानीपुर एवं श्री पी.सी. झा, कार्यकारी निदेशक, बीएचईएल, हरिद्वार के आशीर्वाद एवं शुभकामनाओं से उद्घाटन हुआ। यह स्केटिंग रिंक अपने आकार और परिवेश को देखते हुए हरिद्वार में अपनी तरह का पहला है। बच्चों को विशेषज्ञ प्रशिक्षकों की निगरानी में प्रशिक्षित किया जाएगा। स्केटिंग को आज बच्चों में विकसित किया जाने वाला एक आदर्श शौक/खेल माना जाता है। इस अवसर पर आकांक्षा के प्रबंध न्यासी श्री आलोक सिन्हा, श्री पी.के. गुप्ता ट्रस्टी, श्री रमेश मेहता, ट्रस्टी, श्री गिरीश चंद्र ट्रस्टी,उपस्थित थे। श्री आलोक सिन्हा ने कहा कि यह सुविधा ऐसे समय में बच्चों को रचनात्मक तरीके से संलग्न करने में सहायक होगी, जब मोबाइल, इंटरनेट जैसी कई ध्यान भटकाने वाली चीजें उपलब्ध हैं। कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा से जुड़ी सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती रेखा सिंघल ने किया। इस अवसर पर सिडकुल के प्रतिनिधि – मैसर्स जतिन अग्रवाल, सुमीत अग्रवाल, सुयश वालिया, मुदित मित्तल, आशु बंसल और कई अन्य भी उपस्थित थे।