city news

25 सालों के पंचायत सदस्यों ने आदर्श टिहरी नगर के क्षेत्रों में नहीं कराया कोई भी काम, एक सदस्य तो तीन बार से विधायक, फिर भी क्षेत्र की उपेक्षा
वादों को निभाने वाले युवा जुझारू जयंत चौहान की पत्नी मोनिका चौहान है मैदान में, कराएंगे लोगों के काम

हरिद्वार। जिला पंचायत के सदस्यों ने 25 सालों में आदर्श टिहरी नगर सीट के गांवों में कोई विकास नहीं किया, हर बार नए प्रत्याशी को विकास की उम्मीद से जिताकर जिला पंचायत बोर्ड में भेजते रहे। एक सदस्य तो तत्कालीन बोर्ड में संचालन समिति के मुख्य सदस्य रहे और अब तीन बार के विधायक है, लेकिन फिर भी क्षेत्र की जनता के लिए कभी कोई काम नहीं कराया। लेकिन इस बार वादा है कि क्षेत्र की जनता को कभी मायूस नहीं होने देंगे। यह कहना है कि समाजसेवी युवा नेता जयंत चौहान का। जयंत चौहान का कहना है कि क्षेत्र की जनता की पीड़ा सड़कों के गडढे के साथ तमाम सुविधाओं का अभाव ब्यां कर रही है।
आदर्श टिहरी नगर सीट से बहुजन समाज पार्टी की समर्थित प्रत्याशी मोनिका चौहान मैदान में है। मोनिका चौहान क्षेत्र में जाकर लोगों के दुख दर्द सुनकर हैरान है। जयंत चौहान ने बताया कि बड़ा ही दुखदायी पीड़ा सामने आ रही है कि पिछले 25 सालों में पांच सदस्य जीतकर गए, लेकिन किसी ने विकास कार्य नहीं कराएं। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। क्षेत्र में अच्छी सड़कें, शिक्षा, पानी, इलाज, किसानों के गन्ने के लिए चीनी मिलों के सेंटर आदि के साथ सभी व्यवस्था कराने का काम होगा। जयंत चौहान ने कहा कि वादा किया है और निभाएंगे भी।
जयंत चौहान ने कहा कि विस्थापितों को दी गई भूमि का मालिक आज तक नहीं बनाया है, सरकार की हर सुविधा से वंचित हैं, अब उनकी लड़ाई लड़ने का समय हो गया है और यह लड़ाई जिला पंचायत सदस्य बनकर ही लड़ी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *