काली हरिद्वार । भाजपा का गढ़ माने जाने वाले लाल मंदिर क्षेत्र में कांग्रेस की जॉइनिंग कार्यक्रम में जमकर हंगामा हो गया। 50 से ज्यादा लोग कांग्रेस की सदस्यता लेना के दौरान मौके पर पहुंचे भाजपाइयों ने हंगामा कर दिया। मेयर अनीता शर्मा ने गांधीगिरी दिखाते हुए उनको कोल्ड ड्रिंक पिलाने का प्रयास किया लेकिन भाजपा वालों ने हंगामा किया। हंगामे को शांत कराने के लिए मौके पर पुलिस को पहुंचना पड़ा। मेयर अनीता शर्मा ने एसएसपी से वार्ता की उन्होंने कहा कि अगर इन पर 3 दिन के अंदर कार्यवाही नहीं होगी तो में एसएसपी के बाहर धरने पर बैठूंगी।
