Haridwar

डकैती डायमंड और सोने की और पुलिस के हाथ लगी चांदी-देखें वीडियो

हरिद्वार। बुलंदशहर के कुख्यात ताऊ गैंग के सदस्यों ने दिया था मोरा तारा ज्वेलर्स के शोरूम पर करोड़ो की लूट को अंजाम तीन लुटेरों को गिरफ्तार, आधा अधूरा खुलासा कर अपनी पीठ थपथपा रही हरिद्वार पुलिस । बीती 8 जुलाई को हरिद्वार के पॉश इलाके शंकर आश्रम के पास स्थित ज्वेलरी शोरूम मोरा तारा ज्वेलर्स में दिनदहाड़े बेखौफ अज्ञात लुटेरों द्वारा करोड़ों की लूट की घटना को अंजाम देने के मामले में आज हरिद्वार पुलिस ने आधा अधूरा खुलासा कर अपनी पीठ थपथपाने का कार्य किया है इस लूट के मामले में जहां मुख्य अभियुक्त और उसके चार लुटेरे साथियों को पुलिस गिरफ्तार करने में, घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी नाकाम साबित हुई है।तो वही पुलिस ने इस लूट की घटना में तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके कब्जे से लाखों रुपए और 11 चांदी की चीज़े बरामद की हैं वही अभी भी पुलिस की कई टीमें फरार लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयासरत हैं और फरार लुटेरों को भी जल्द गिरफ्तार करने का दावा एसएसपी हरिद्वार कर रहे है।

जुलाई को दिन दहाड़े सात बेखौफ बदमाशों द्वारा हथियारों के बल पर हरिद्वार स्थित मोरा तारा ज्वैलर्स के शोरूम पर करोड़ों की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था पुलिस द्वारा इस मामले में 500 सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही थी।800 लोगों की कॉल डिटेल भी इस प्रकरण में पुलिस द्वारा खंगाली जा रही थी।इन लुटेरों की लोकेशन भी पुलिस ट्रेस कर रही थी पुलिस की 10 टीम इस लूट के खुलासे के लिए लगाई गई थी।इस बीच पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि लूट से एक दिन पहले रुड़की के जिला पंचायत गेस्ट हाउस में लुटेरे कमरा लेकर रहे थे। उक्त कमरा बदमाशों को वही के जिला पंचायत गेस्ट हाउस के रहने वाले 22 वर्षीय हंसराज सैनी उर्फ टिंकू द्वारा दिलाया गया था यहीं से पुलिस को प्रकरण में मुख्य लीड मिली और पुलिस हंसराज सैनी पुत्र निर्मल सैनी मूल निवासी मुज़्ज़फ़रनगर के साथ लूट में शामिल दो अन्य लुटेरों सचिन उर्फ गुड्डू पुत्र संजय निवासी सहारनपुर व हिमांशु त्यागी पुत्र मामचंद त्यागी निवासी बुलंदशहर को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई ।इस लूट की घटना को बुलंदशहर के नामी गैंग ताऊ गैंग के लोगो ने अंजाम दिया था।
-हरिद्वार में हुई अब तक कि सबसे बड़ी लूट की घटना पर एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस का कहना है कि इस लूट का खुलासा करना उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया था।मोरा तारा शोरूम मालिक ने करीब 2 करोड़ की लूट बताई गई थी।इस लूट की घटना को अंजाम बुलंदशहर के नामी ताऊ गैंग के सदस्यों द्वारा दिया गया था।लूट को अंजाम देने के बाद लुटेरे अलग अलग दिशा में फरार हुए थे।इसमे पुलिस द्वारा 3 लुटेरो को गिरफ्तार किया गया है।गैंग का मुख्य सदस्य सतीश चौधरी पुत्र महेंद्र सिंह निवासी बुलंदशहर व उसके अन्य 4 साथी लुटेरे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों के पास से दो तमंचे 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस, 2 लाख 16 हज़ार रुपए नगद, एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर और 2 फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है वही फरार लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की 6 टीम अभी भी लगी हुई है।जल्द सभी फरार 5 लुटेरों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस एसएसपी
लूट की घटना के 48 घंटे के भीतर पुलिस ने लूट में शामिल तीन लुटेरों को गिरफ्तार तो कर लिया है और इन लोगों के पास से चांदी की कुछ चीजें,नगदी ऑल तमंचे भी बरामद किए हैं मगर लूट का मुख्य आरोपी और उसके 4 लुटेरे साथी अभी भी फरार हैं वही 2 करोड़ों की लूट में पुलिस के हाथ अभी चंद मूर्तियां चांदी की ही लगी है हालांकि लूट का खुलासा करते हुए हरिद्वार पुलिस गदगद नजर आ रही थी मगर पुलिस द्वारा इस लूट का अभी आधा अधूरा खुलासा ही किया गया है लूट की बड़ी रकम और 5 लुटेरे अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं देखने वाली बात यह होगी कि हरिद्वार पुलिस आने वाले समय में कब तक पांच लुटेरों को सलाखों के पीछे पहुंचाती है और 2 करोड़ की लूट का कितना माल पुलिस द्वारा बरामद किया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *